संभावित संक्रमितों की रखें निगरानी , समय पर दें दवा किट , आशा बहुओं को स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

निगरानी समिति को सक्रिय रहते हुए कार्य करने की अपील

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी समिति व आशा बहूओं को अलर्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग से दिशा-निर्देश है कि गांव की आशा बहू व निगरानी समिति के लोग संभावित संक्रमितों की निगरानी रखें। कोरोना के हल्के भी लक्षण दिखें तो दवा किट देते हुए जांच कराना सुनिश्चित करें। संभावित संक्रमितों को दवा किट उपलब्ध कराने के बाद ब्लॉक के सीएचसी-पीएचसी को इसकी सूचना जरूर दें।

 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। इसमें अधिकतर लोग बाहर से यात्रा कर घर लौटे हैं। ऐसे लोगों की कोरोना जांच कराने के साथ-साथ सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की चेन कम हो इसके लिए संभावित लोग स्वंय आगे बढ़कर कोरोना की जांच कराएं। इसके अलावा घर परिवार में कोरोना टीकाकरण से छूटे लोग टीका अवश्य लगवाएं। जिनकी दूसरी खुराक लेने की समयावधि पूरी हो चुकी है वह लोग दूसरी डोज अवश्य लें।

घर के बुजुर्ग सदस्य चिकित्सकों की सलाह पर प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष के किशोर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। टीका लगाने के लिए प्रतिदिन सत्र लगाए जा रहे हैं। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव में टीका कारगर है। निश्चित समयावधि के भीतर दूसरी डोज लग जाए, इसके लिए स्वंय सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर गांव में लगातार प्रवासी लोगों का आना हो रहा है, ऐसे में सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है तो वह होम आइसोलेट होकर उपचार करे, ताकि संक्रमण की रफ्तार बढ़ने न पाए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post