मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगपरा के 30 वर्षीय युवक की लाश मिलने से हडकंप

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर: मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडजहवा और अहडी डुमरी के बीच स्थित एक पुल के पास 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। घटना शुक्रवार सुबह की है।

सूचना के मुताबिक , थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडजहवा और अहडी डुमरी के बीच स्थित एक पुल के पास 30 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मिश्रोलिया पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव की शिनाख्त मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के नगपरा गाँव निवासी पुल्लू पुत्र आन्नद रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार यह कतल भी जमीन से सम्बंधित है |घटना के सम्बन्ध में मिश्रौलिया थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया की घटना से जुड़े तार जोड़ने की जरूरत है शीघ्र ही पुलिस इसका खुलासा करेगी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post