इंटेलिजेंस ट्रैफिक मनेजमेंट सिस्टम से अपराधियों और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

निज़ाम अंसारी

media reports aj गोरखपुर शहर में आप जैसे ही एंट्री करेंगे आपकी गाडी इस नए सिस्टम में दर्ज हो जाएगी यही नहीं आपके साथ होने वाली किसी भी घटना दुर्घटना होने पर इस सिस्टम से कण्ट्रोल रूम को सुचना पहुँच जाएगी और समय पर मदद भी मिलेगी गोरखपुर शहर के 21 चौराहों से गुजरने वालों की जानकारी उनके वाहन नंबर से हो जाएगी। वाहन नंबर को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कंट्रोल रूम में बताने पर पूरी सूचना मिल जाएगी। इससे पुलिस को वाहनों से आपराधिक वारदात करने वालों को पकडऩे में भी मदद मिलेगी।

नौ चौराहों पर आइटीएमएस ने शुरू किया काम

शहर के नौ चौराहों पर आइटीएमएस के तहत ट्रैफिक सिग्नल और अन्य उपकरण लगाने का कार्य अंतिम दौर में है। इसके बाद 12 चौराहों पर लगाए जाएंगे। काम पूरा होने के बाद सभी 21 चौराहों के सिस्टम को आपस में जोड़ दिया जाएगा। इससे एक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी तो दूसरे चौराहे पर इसकी जानकारी हो जाएगी। यातायात को नियंत्रित करने के लिए उपकरण अपने आप जाम वाले लेन की हरी बत्ती को ज्यादा देर तक जलाएंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि इस सुविधा से पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

ऐसे पकड़ में आते हैं वाहन

हर वाहन की फोटो कैमरे में दर्ज होती जाती है, जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है उसकी फोटो अलग कर दी जाती है। यातायात पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर वाहन का चालान किया जाता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post