शोहरतगढ़ समाजवादी पार्टी के अन्दर सियासी संघर्ष तेज ,टोपी बदलने से आदमी नहीं बदल जाता समाजवादी पार्टी से टिकट किसको मिलेगा समय बताएगा
चुनावी रण में युद्ध से पहले ही अलग अलग खेमे बंटते नजर आने लगे विधानसभा शोहरतगढ़ के सपाई , यदि टिकट सही आदमी को नहीं दिया गया तो समाजवादी पार्टी को शोहरतगढ़ विधानसभा के नतीजे ख़राब मिलेंगे | बड़ा सवाल पार्टी आला कमान अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों का उत्साह और विस्वास को क्या नजर अंदाज कर सकती है ?
सोशलिस्ट की कलम से
हाल ही में समाजवादी पार्टी में पार्टी का दामन थामने वाले शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह के जनपद में पहली बार आगमन पर स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का शामिल न होना तरह-तरह की चर्चा का विषय बन गया है। सपा खेमे की नाराजगी चुनाव में पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।
समाजवादी पार्टी के शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायन यादव , जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और जिला सचिव रामू यादव आदि लोगों के साथ भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी नाराज दिखे।
पार्टी का दामन थाम कर शुक्रवार को पहली बार विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में वापस लौटे विधायक चौधरी अमर सिंह के स्वागत कार्यक्रमों में सपा खेमे के लोगों का दूरी बनाए रहना तरह तरह की चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी किसी भी नेता को टिकट आवंटित नहीं किया गया है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि शोहरतगढ़ विधायक पिछले 5 सालों के दौरान लगातार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बुरा भला कहने और पुलिसिया उत्पीड़न कराने के साथ-साथ तमाम फर्जी मुकदमों में फंसाने में जुटे रहे। विधायक के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी का एक बड़ा समूह उनके स्वागत से दूरी बनाए रखा जो कि कहीं ना कहीं इस बात को सपा खेमे में नाराजगी का संकेत दे रहा है।
शुक्रवार को जनपद में आगमन होने पर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ढेबरूआ, तुलसियापुर, चिल्हिया, शोहरतगढ़ आदि स्थानों पर स्वागत करने के लिए विधायक समर्थक तो जुटे रहे, स्वागत भी हुआ, लेकिन समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता , पदाधिकारी व पार्टी समर्थक के लोग नदारद दिखे।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अध्यक्ष हरि नारायन यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, रामू यादव, विष्णु उमर, गोपाल प्रसाद फौजी, मोहम्मद शहजाद, राहुल यादव, विक्रम यादव,घनश्याम पांडेय, धीरेंद्र यादव, वकील खान, गोलू यादव, अफसर अंसारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहले से क्षेत्र में मेहनत कर रहे सपा नेताओं को चुनाव मैदान में टिकट देकर उतारने के लिए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं व राष्ट्रीय अध्यक्ष को जरूर सोचना चाहिए ताकि समाजवादी पार्टी को अच्छे मतों से जीत हासिल हो सके।सपा खेमे की नाराजगी चुनाव में पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।