ग़ालिब बिसेन को जिला महासचिव बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाई
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़।
बढ़नी विकास क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहा पर कांग्रेस पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक अहमद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी घोषणा को विधानसभा चुनाव में जनजन तक एकजुटता से पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
जिला कमेटी द्वारा कार्यकारिणी विस्तार में बढ़नी ब्लॉक के दुधविनिया बुजुर्ग निवासी कांग्रेसी नेता जिल्ले ग़ालिब विसेन को कांग्रेस पार्टी जिला महासचिव बनाये जाने पर पंकज चतुर्वेदी, दुर्गेश त्रिपाठी, जिन्ने राम चौरसिया, भानदत्त शुक्ला, योगेश चौरसिया, रामसेवक , जहीर उल हक, इनामुल्लाह मास्टर, अल्ताफ हुसैन, ओरियावन यादव आदि लोगों ने बधाई दी। https://kapilvastupost.in/?p=1449
ग़ालिब विसेन ने कहा कि पार्टी ने जिस पद की जिम्मेदारी मुझे दिया है, उसे जिम्मेदारी से ईमानदारी पूर्वक पार्टी के सहयोगी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ एकजुटता से समाज व जनता के हित में निर्वहन का प्रयास होगा।