तहसीलदार ने की बी एल ओ केंद्रों की जांच , सैकड़ों लोगों ने भरा फ़ार्म
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के मद्देनजर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की देखरेख में संचालित मतदाता पुनिरक्षण का काम जोरो पर है हर रविवार को लगने वाले बूथ केंद्रों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी व नए मतदातों का नामांकन प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है वहीं मृतक व प्रवासी व्यक्तियों से संबंधित डेटा इकट्ठा किया जा रहा है वैसे इस बार शनिवार को ही बूथ डयूटी लगाई गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में शोहरतगढ़ कसबे से सम्बंधित पोलिंग बूथों पर निर्वाचन लिस्ट में नाम सही करने व नाम बढ़ाने के लिए महीने भर से कैम्प लगा हुवा था । जिसमें आज शनिवार के दिन क़स्बा स्थित धर्मशाला भवन में तीन बूथ और शिवपति इंटर कालेज में 5 बूथों पर लोगों का आवेदन भरा जाना था । क़स्बा स्थित धर्मशाला पर तीनों बी एल ओ बूथ पर राकेश कुमार , माधुरी देवी , मीनू गुप्ता मौजूद थी ।
निरक्षण में निकले तहसीलदार शोहरतगढ़ ने कस्बा स्थित सभी बूथ केंद्रों पर पहुँच कर जांच की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।
इस दौरान सभासद व स पा नेता संजीव जैसवाल , बाबूजी , रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Very interesting details you have noted, thanks for posting.Blog range