बाबा साहब ने अपना जीवन लगा दिया दलितों के उत्थान के लिए – डॉ सरफ़राज़

* शोहरतगढ़ ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान दिवस

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर

शोहरतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 26 नवंबर को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाये गए संविधान को  संविधान निर्माता के सम्मान में शोहरतगढ़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ के टीचर कालोनी स्थित दलित बस्ती में बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण किया गया इस अवसर पर सभी सम्मानित नेता व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दलित बस्ती में रात्रि भोज एवं संविधान निर्माता डा• भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर चर्चा किया गया व रात्रि निवास भी किया गया । इस दौरान सरफ़राज़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में दान कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था। डॉ. आंबेडकर का लक्ष्य था- ‘सामाजिक असमानता दूर करके दलितों के मानवाधिकार की प्रतिष्ठा करना था। डॉ आंबेडकर ने करोड़ों लोगों का जीवन बदलने का काम किया। इस दौरान शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मो इकबाल , नगर अध्यक्ष मोहम्मद वहीद खान , अलताफ हुसैन , परवेज़ अख्तर , पप्पू खान , गया प्रसाद , महेंद्र , शिवा कसौधन , राकेश पटवा , शैलू यादव , संतकुमार , मोबिया , मंजू , रीता देवी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post