शोहरतगढ़ होरिलापुर मुख्या मार्ग पर बसे भैंसहवा गाँव की सड़क दो सौ मीटर तक गड्ढों में तब्दील छात्र और राहगीर परेसान
navrangee prasad yadav mishrauliya
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधवापुर से शोहरतगाढ जाने वाले रास्ते पर भैंसहवां में हुआ जगह जगह पर आधा दर्जन से अधिक गड्ढा जो रोड कम और गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं।
आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है काफी दिक्कत है। कवरेज करते हुए टीम ने राहगीरों से पूछा तो बड़े दुखद अंदाज में लोगों ने बताया कि सड़क कि दुर्दशा पिछले कई वर्षों से ख़राब है लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया | राहगीरों और ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विधायक विनय वर्मा से कहा गया तब भी इसका कोई रिस्पांस नहीं मिला यहां तक कि कई बार विधायक जी को स्वयं इसी जगह पर रोक कर सड़क को दिखाया भी गया।
शोहरतगढ़ से चेतिया और इटवा को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है सड़क कि दुर्दशा को देखते हुवे राहगीरों ने अपना रास्ता भी बदल लिया है | मूख्य मार्ग पर बसे भैंसहवा गाँव से होकर चेतिया और मिश्रौलिया क्षेत्र के सैकड़ों छात्र और छात्राएं इसी गड्ढ़े से होकर अपने विद्द्यालयों में जाते हैं |
भैंसहवा से सटे ही उर्दू और प्राइमरी विद्यालय भी हैं जहाँ सैकड़ों छोटे छोटे बच्चों को उसी कीचड और सड़क पर तालाब का रूप ले चुके सड़कों से मजबूर होकर जाना पड़ता है |
सड़कों के किनारे जो गन्दगी से भरपूर नाली भरा हुवा है और बड़े बड़े घास फूस बना है उस नाले में इतना जल भरा हुआ है लोगों से गाँव की सफाई व्यवस्था को लेकर बात किया गया कि यहां नाली भरी हुई हैं जगह जगह गन्दगी है ग्रामीणों ने बताया सफाई कर्मी एक महीना या लगभग डेढ़ महीने पर पर आते हैं|
इस संबंध में जब प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया और उनको फोन लगाया गया तो कई फोन करने के बाद प्रधान ने नहीं उठाया फोन और ना ही दिए कोई जवाब ।
वहां पर मौजूद लोगों से जब पूछा गया कि ऐसा क्यों हो रहा है तो ग्रामीणों ने कहा हमारी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है अब इस मामले को प्रशासन किस अंदाज से देखेगा यह किस नजरिए से देखेगा यह प्रशासन की जिम्मेदारी है हमारे बच्चे स्कूल कीचड भरे और तलब का रूप लिए रास्तों से कैसे आएंगे जायेंगे अभी तो बारिश सुरु होने वाली है |
Video Player
00:00
00:00