पुल बनाकर एप्रोच बनाना भूल गए जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि मौन

संजय पाण्डेय शोहरतगढ़

सिद्धार्थनगर जिले में सरयू नहर कैनाल का प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से चल रहा था। जिले करीब 3 वर्ष पहले नहर खोदकर तैयार हो गया है जिस जगह पुल का निर्माण होना था वहां पुल का भी निर्माण हो गया है। पुल बने करीब 2 साल बीत जाने के बाद भी पुल के फ्रंट पर आज तक एप्रोच नहीं बन पाया जिससे बरसात के दिनों में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर गिरकर कई बार जख्मी भी हो चुके हैं।शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत महली से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर डेवलपमेंट रोड निकलता है। इस रोड पर दूर-दराज से लोगों का आवागमन अधिक रहता है। काफी व्यस्त सड़क होने के बावजूद भी पुल के ऊपर एप्रोच ना बनने के कारण बरसात में थ्री व्हीलर (टेंपो) से बच्चों का प्रतिदिन स्कूल आना जाना रहता है। एप्रोच ना बनने के कारण किसी बड़े घटना की अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है। शोहरतगढ़ विधानसभा के बगुलाहवा, करहिया, पकड़िहवा, बजहा बाजार, खुनुवा बाजार इन सभी जगहों पर पुल बनकर तैयार हो चुका है।इसके बावजूद एप्रोच बनकर आज तक तैयार नहीं हो सका। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की गई वह भी इस पर मौन है।वह‌ भी किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहे हैं घटना होने के बाद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उस जगह पहुंचकर सिर्फ सांत्वना देकर वहां से रफूचक्कर हो लेते हैं। जब इस संदर्भ में कई बार विभाग से भी बात की गई तो विभाग वालों का कहना रहता है कि अभी विभाग में पैसा नहीं है जब पैसा आएगा तो देखा जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post