Skip to content
Nizam Ansari
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहा गरीब परिवार को पक्का आवास देने का काम कर रही है वही जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड उसका बाजार के कुड़िया गांव में एक बिंद्रवाती नाम की महिला आवास को लेकर अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने को मजबूर है पीड़ित महिला का आरोप है कि पात्रता सूची में नाम होने के वावजूद भी ग्राम पंचायत सचिव व ब्लॉक के अधिकारीयों के मिलिभगत से अपात्र कर दिया गया ।
इतना ही नहीं महिला का नाम गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वॉल पर पात्रता में नाम भी लिखा गया है जब इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर से बात किया गया तो उन्होनें टाल मटोल करते हुए कहा कि महिला के आवास का जांच किया गया था तो उनका जांच के दौरान पक्का मकान मिला है।
ऐसे में अब बड़ा सवाल जिमेदरों द्वारा जांच या लीपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।
बाईट 1- पीड़ित महिला ।
बाईट 2- श्याम मुरली मनोहर।मिश्र__खंड विकास अधिकारी उसका बाजार।
error: Content is protected !!