📅 Published on: September 12, 2023
Nizam Ansari
लंपी वायरस ने अब तक पड़ोसी देश नेपाल में कोहराम मचाया लेकिन भारत नेपाल सीमा से सट्टे जनपदों में पशु पालकों का हाल लंपी वायरस के चलते बेहाल होता जा रहा है। लंपी वायरस के वजह से पशुओं में ऐसी बीमारी देखने को मिल रही है जो पशुओं को मौत तक पहुंच रही है जिससे पशु पालकों में काफी चिंता बढ़ गई है ।

बी.ओ.– सिद्धार्थ नगर जनपद में लंबी वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसारता जा रहा है इसका परिणाम लगातार गायों की मौत देखने को मिल रही है वायरस से संक्रमित पशुओं के शरीर पर काले काले धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं तथा धीरे-धीरे बुखार के चलते कमजोर होते जा रहे हैं जिससे कुछ दिन बाद पशुओं की मौत हो जा रही है जिससे पसुपालकों में उनके पशुधन की छाती होने पर खलबली मची हुई है लंपी वायरस लोगों के लिए बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है।
बाईट– 1– दयाराम ………….. क्षेत्रीय
बी.ओ.– वहीं जब जिला पसुचिकित्सा अधिकारी से लंपी वायरस को लेकर जिला बात हुई तो उन्होंने कहा जनपद में नंपी वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है लेकिन पशु चिकित्सा विभाग ऐसे पशुओं का लगातार सैंपलिंग कर रही है तथा उनकी इलाज कर रही है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि ऐसे मामले आने पर तत्काल सूचना दे तथा पशुओं का साफ सफाई पर ध्यान रखें और ऐसे पशुओ को अन्य पशुओं से दूर रखें और उन पशुओं पर नजर बनाए रखे यह कोई घातक बिमारी नही है इस संक्रमण से पशुओं में मृत्यु दर कम है ।
बाईट –3– अनिमेष मिश्र………….जिला पशु चिकित्सा अधिकारी
बी.ओ.– भले ही जिला पशु चिकित्सा अधिकारी पशुओं के मृत्यु दर कम कह रहे है लेकिन किसानों के पशुधन की छती लोगों के लिए चिंता का विषय बढ़ता जा रहा है । पड़ोसी देश नेपाल से आए लंपी वायरस संक्रमण को नजरंदाज करना विभाग के लिए सोचने का विषय है ।