Skip to content
किसान बंधु अपनी समस्या के लिए सीधे दूरभाष संख्या-9839042500 पर सम्पर्क करे , विचौलियों से बचें
जाकिर खान / निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर ।सिद्धार्थनगर के खरीफ और रबी की फ़सलों की उपज करने वाले किसानों के साथ अब नही होगा आँख मचोली , काला बाजारी , अवैध भण्डारण , और ओवर रेटिंग करने वालों की लाइसेंस होगी रद्द ।
उर्वक लाइसेंस धारी उक्त कार्यों में लिप्त पाये जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक और कानूनी कार्यवाई निश्चित रूप से होगी । साथ ही साथ इनके लाइसेंस सम्बन्धित हलका लेखपाल और उस क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से विधिक करवाई कर निरस्त और रद्द कर दिये जाएगे ।
जिसके लिए जिला अधिकारी के निर्देशन में जनपद के सभी पांचो तहसील में संयुक्त टीम गठित कर दी गई है । जिनका काम खरीफ 2023 में विशेष रूप से यूरिया के साथ अन्य कम प्रचलित उत्पादो की बिक्री/कालाबाजारी, अवैध भण्डारण को रोकने, ओवर रेटिंग पर नियन्त्रण करने तथा उर्वरको की गुणवत्ता की जॉच करने हेतु आकस्मिक छापे की कार्यवाही होती रहेगी ।
जनपद के समस्त उर्वरक बिक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार उर्वरको की बिक्री करे, यदि किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकूल शिकायत आती है । तो इसके लिए सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के अर्न्तगत कठोर कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी।
उक्त बातें सोमवार को क्षेत्र सदर तहसील अंतर्गत भ्रमण पर निकले और एक अनौपचारिक मुलाक़ात के दौरान प्रेस के माध्यम से मुलाक़ात के मौके पर जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने बताई ।
उन्होंने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर पड़ोसी मुल्क नेपाल के सन्निकट होने के करण खाद बीज की काला बाजारी और ओवर रेटिंग के मामले में सुर्खियों में रहा है । इसमे भोले भाले किसान् को लाभ कम नुकसान अधिक पहुंचाकर विभाग और सरकार के मन्से पर विचौलिए द्वारा पानी फेरा जा रहा है ।जो अब नही होगा
ऐसा करने वाले लाइसेंस धारी रूपी तस्कर का लाइसेन रद्द किया जायेगा । चुंकि सरकार की मंशा है की किसानों के फ़सलों के उपज में हर सम्भव सहायता हो । हर किसान को सरकारी लाभ का शत प्रतिशत लाभ पहुंचना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है ।
———————–
सवेदन शीलता और रैक पॉइंट्स न होने से
—————
सवेदन शीलता और रैक पॉइंट्स के बारे में मुजम्मिल ने बताया की चुंकि सिद्धार्थनगर में रैक पॉइंट न होने से किसानो पर ट्रांसपोर्ट्स चार्ज बढ़ने के करण एक जटिल समस्या उत्पन्न है ।
————————-
जनपद में खाद के लाइसेंस धारियों का विवरण
———————————
जिला कृषि अधिकारी ने बताया की जनपद में खाद के 1234 , 1079 बीज के लाइसेंस है । जिनमे 1070 लाइसेंस खाद के सक्रिय है । बाकी निष्क्रिय हैं ।इसी प्रकार 1079 बीज के लाइसेंस सभी के सभी सक्रिय है । आगे उन्होंने बताया की अब तक
कुल 80 उर्वरको प्रतिष्ठानो का आकस्मिक निरीक्षण किया जा चुका है ।
संदेह के आधार पर उर्वरको का 51 नमूना ग्रहित किया गया तथा 13 उर्वरक दुकानदारो के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत के साथ 02 उर्वरक प्रतिष्ठान सतीश खाद भण्डार बेलौहा एवं जय मॉ टेन्डर्स डुमरियागंज का लाईसेंस भी निलम्बित किया गया जा चुका है ।
————–
जिला कृषि दफ्तर मे 150 कुंतल कालनमक धान डम्प का विवरण
———————–
। जिला कृषि अधिकारी मुजम्मिल ने
बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर मे मुझे आये हुए अभी मात्र 2 माह लगभग हुए है । मेरे तैनाती से पूर्व के अधिकारीयो के समय से
150 कुंतल काला नमक धान के कृषि दफ्तर मे प्रोग्रेस कराकर डम्प पड़ा हुआ है ।
जो जम गई है । मानक के विपरीत है । 2 बार नीलामी कि प्रक्रिया पूर्व मे कि जा चुकी है । लेकिन किसी व्यापारी ने खरीदा नही ।
—————–
40 सप्ताह का प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर की योजना
—————
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर
के निवासी 40 सप्ताह का प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर की योजना किसानों के हितों को देखते हुए चल रही है ।जिसका लाभ सभी किसान् को लेना चाहिए ।
उन्होंने आगे बताया की आवेदन के बाद निदेशालय के निर्देशन के आधार पर देशी योजना के तहत 10 हजार रुपये मे तथा 20 हजार रुपये मे CC INM के तहत प्रशिक्षण की सुविधा है ।
error: Content is protected !!