टाइगर बाबु को मिला अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान
सिद्धार्थ नगर के विकास खंड शोहरतगढ़ ग्राम पल्टा देवी के निवासी अनवारूल हक उर्फ टाइगर बाबू समाजसेवी को पर्यावरण एवं समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान मिला
यह सम्मान समारोह नेपाल के लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका वार्ड नं 1 खुनगाई आडोटोरियम हाल मे आयोजित किया गया दिनांक 27-28 नवम्बर 2021 को
अनवारूल हक युवा समाजसेवी अक्सर समाज मे लोगों की मदद करते रहते हैं साथ ही साथ ग्राम सभा मे साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते है….
दिव्यांग पौधों (दिवाल एवं पेड पर उगे पीपल बरगद के पौधे) का संरक्षण सडक मार्गों के किनारे लावारिस पौधों का संरक्षण एवं वृक्षारोपण के साथ तुलसी पीपल नीम का पौधा लगाना एवं गौरैया संरक्षण पर पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं….
इस सम्मान समारोह मे भारत देश के कई राज्यों के अलावा कई और भी देशों के पर्यावरण यौद्धा शामिल हुए जिसमे नेपाल भूटान बंग्लादेश आदि कुछ देश शामिल हैं…
सिद्धार्थ नगर से एकमात्र ऐसे हैं जिन्हे इस सम्मान के लिए चुना गया है…
अनवारूल हक ने कहा
कि जीवन अनमोल है ये जो जीवन मिला है उसमे कुछ ऐसे कार्य कर जाओ जिससे आपकी आने वाली पीढी याद करे एवं आपकी संताने ये गर्व से कहे मेरे पिता ये कार्य करके गये हैं…..
मुख्य कार्य जिसके लिए मिला सम्मान
1- गौरैया संरक्षण कृत्रिम घोषला एवं दाना पानी रखना
2- सडक के किनारे बेसहारा पौधों का संरक्षण
3- दिव्यांग पौधों का संरक्षण
4- वृहद रूप से धार्मिक एवं सार्वजनिक जगहों पर तुलसी का पौधा लगाना एवं घर पर तुलसी के पौधे का नर्सरी डालना
5- साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा यादव आर्थिक सहकारी मंत्री लुंबिनी प्रदेश ने मोमेंटो, प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री मनमोहन चौधरी मेयर लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका श्री अवधेश कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष लुंबिनी विकास कोष पशुपतिनाथ कोइराला सचिव पर्यावरण मंत्रालय लुंबिनी प्रदेश नेपाल मोहम्मद अकरम चीफ गेस्ट बांग्लादेश जेपी वर्मा निदेशक हर्बल एपीएस बिहार पटना भारत दान बहादुर चौधरी पूर्व मंत्री लुंबिनी प्रदेश नेपाल आदि के उपस्थिति मोमेंटो प्रमाण पत्र एवं अंग बस्त्र दे कर समानित किया।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम में 6 देश से आए सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी को यह सम्मान प्रदान किया गया सिद्धार्थ नगर जिले के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी राजनीतिक दल के नेता बुद्धिजीवियों ने सिद्धार्थ नगर के पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी को सम्मानित होने पर बधाई एवं सुभकामना दिया है एवं कहा कि यह सिद्धार्थ नगर जिले के लिए गर्व की बात है।
क्षेत्र के लोगों मे खुशी है एवं बधाइयाँ मिल रही है