किसकी नाक पर बाबुराम बैठ गया था जो उसकी पान की टपरी में आग लग गयी सारा सामान जल कर राख गरीब का गुजारा कैसे
पिछले लगभग एक माह में आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलाई जा चुकी हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में
चुनाव में लाखों खर्च करने वाले मदद के हाथ अभी तक आगे नहीं बढ़े
एस खान
तिघरा राय चौराहे पर पान की टपरी में बीती रात में अज्ञात कारण से आग लग गई । जिससे गुमटी में रखे समान जलकर नष्ट हो गए।
तिघरा निवासी बाबुराम प्रजापति की पान की टपरी पिछले लगभग 2 वर्षों से सड़क के किनारे चला रहे थे इस दूकान से उनके परिवार का खर्च चलता था | रोज की तरह रविवार को शाम पान की गुमटी को बन्द कर घर चला आया था
सोमवार सुबह जब वह अपनी रोजी रोटी के लिए अपनी टपरी पर पहुंचा तो बाबुराम के होश उड़ गए उसका दूकान राख हो चला था सोमवार को गोल्हौरा थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग किया है।
पान की टपरी मे 25 किलो मूंगफली और कुछ खाने योग्य सामान चोरी करके और पान की टंकी को जला दिये उसके दूकान का बहुत सारा सामान कई जगह गेहूं के खेत मे पड़े देखे गए |इसे भी पढ़ें गरीब का घर जला दाने दाने को मोहताज https://kapilvastupost.in/news-update/1565
वैसे हर घटना दुर्घटना का कनेक्सन होता जरूर है चाहे वह सामाजिक ,आर्थिक या राजनितिक क्यों न हो कड़ी जुडी हुई होती है आशा है तेज तर्रार युवा कप्तान मामले को गंभीरता से लेते हुए गरीब को इन्साफ दिला पाएंगे |