शिक्षकों ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने की ली शपथ

अजिजुर्रहमान

ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में शिक्षकों ने शपथ लेकर तीन मार्च मतदान दिवस के दिन मतदाता सभी काम छोड़कर अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित करने और स्वयं मतदान करने का संकल्प लिया।

खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु के साथ शिक्षकों ने निष्पक्ष ढंग से वोट डालने और अन्य सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने अपने हाथों में पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र का तब

सम्मान, शत-प्रतिशत जब हो मतदान आदि।स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर संकल्प लिया कि गांव में बने बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए गांव के मतदाताओं व नागरिकों को मतदान संपन्न होने तक जागरूक करने का काम करेंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सभी शिक्षक अपने विद्यालय क्षेत्र के गांव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवश्य जागरूक करें।

इस दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तनशेरुल्लाह, कल्पना, प्रमोद चौधरी, राजू धर द्विवेदी, प्रभु दयाल, पवन कुमार, धीरेंद्र,राहुल, शशि कपूर गौतम, पल्लवी सिंह, मीनू ,प्रिया सिंह, बीना ,महेंद्र यादव, मोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post