विवाहिता का लटकता शव मिलने से गाँव में दुःख का माहौल
एस खान
तुलसियापुर-ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरी प्रसाद के चिरहगना में एक युवती का रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका शव मिला । थानाक्षेत्र के तालकुण्डा ग्राम सभा के जलापुरवा निवासी स्व रामबृक्ष की पुत्री दिपावली 20 वर्ष की शादी जून 2020 में ग्रामसभा खैरी शीतल प्रसाद के टोला चिरहगना निवासी सूरज पुत्र पारस से हुई थी ! गाँव में उसका दो घर है एक घर में वह सोती थी और उसके स्वजन खाना खाने के बाद दूसरे घर पर सोते थे उसका पति मुम्बई रहता था |
रविवार की रात वह उसकी ननद की बच्चियों जलकुल्ली 10 वर्ष और पायल 4 वर्ष के साथ कमरे में सोये और सास ससुर दूसरे घर पर सोने चले गये रविवार की सुबह एक बच्ची जलकुल्ली उठ कर घर का काम करने लगी और कुछ देर बाद किसी कार्य से वापस कमरे में गयी तो देखा दिपावली फांसी पर लटकी हुई है ।
उसके बाद स्वजन एवं ग्रमीण मौके पर पहुँच सूचना ढेबरुआ पुलिस को दिया थोड़ी देर बाद उसके मायके के लोग भी पहुँच गये उसके चाचा कमलेश निषाद ने थाने पर लिखित तहरीर देकर दहेज हत्या के लिए तहरीर दिया और बताया कि दीपावली मेरी भतीजी है।दहेज में मोटर साइकिल की मांग का आरोप लगाते हुए ससुरालियों पर उसकी हत्या का आरोप मढ़ा है |
एस एच ओ ढेबरुआ ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।