सिद्धार्थ नगर – मिठवल कस्बे के अंदर शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी

kapilvastupost 

बांसी – पथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठवल क्षेत्र के मसिना खास में कस्बे के अंदर शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान हटाने की मांग की। दुकान न हटाए जाने पर मतदान का बहिष्कार करने की बात कही।

बुधवार को मसिना खास के सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने चौराहे पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कस्बा में खोली गई शराब की दुकान को लेकर नाराजगी जताई गई। कहा कि अगर शराब की दुकान को न हटाया गया तो वह लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।

उनका कहना है कि शराब की दुकान के नजदीक ही मस्जिद व मदरसा भी है जिससे तमाम लोगों का आना जाना होता है। शराब की दुकान खुलने से वहां नशेड़ियों का अड्डा बन जाएगा। इससे आने जाने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा।

लोगों ने वहां से दुकान हटाकर आबादी से बाहर करने की मांग की। इस दौरान हाजी मोहम्मद खालिद, तसीबुननिशा जुगुरा, रीना, कमलावती, किस्मती, श्याम देवी, वीरेंद्र, इस्माइल आदि मौजूद रहे।

प्रतीकात्मक फोटो 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post