आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्री प्राइमरी और बालवाटिका में कक्षा सञ्चालन की गतिविधियों से सीख हासिल की
निज़ाम अंसारी [ शोहरतगढ़ ]
मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्री प्राइमरी और बाल वाटिका कक्षा के संचालन की गतिविधियों की सीख हासिल की। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवपति इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कांत मणि त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि बच्चों के बाल्यकाल अवस्था में सीखने की क्षमता का विकास तेजी से होता है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केंद्रों पर छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार से शिक्षा देने का काम करती हैं। जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने पर नौनिहाल बच्चों का भविष्य बेहतर हो सकता है। उन्मुखीकरण कार्यशाला में संदर्भदाता नोडल शिक्षक संकुल आनन्द गौंड़ व संतोष ने कहा कि निपुण भारत मिशन योजना अंतर्गत विद्यालयों में स्कूल रेडिनस कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री व विद्यालय के शिक्षकों के संयुक्त रूप से विभागीय के निर्देशन में चलाया जा रहा है, ताकि बच्चों की प्री प्राइमरी कक्षा और बाल वाटिका के ज्ञान व गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जा सके।
एआरपी कल्पना व एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने बालगीत व गतिविधियों से शिक्षण कार्य का तरीका बताया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु, एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव, कल्पना, मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज कुमार यादव संतोष चौधरी, सुरेंद्र गुप्ता, आनंद प्रकाश गौड़ व आगनबाड़ी कार्यकत्री माधुरी मिश्रा, प्रभावती, मंजू देवी, गीता देवी, पूजा सिंह, अनीता, वंदना, रंभा ,शाकीरा, जोहरा, उषा देवी आदि लोग मौजूद रहे।