दबंगों द्वारा ग्रामसमाज की जमीन कब्ज़ा करने को लेकर एस डी एम् से कब्ज़ा हटाने की मांग
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहरी में एक दबंग व्यक्ति द्वारा नवीन परती की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए अवैध कब्ज़ा तत्काल हटाए जाने की माँग की है।
ग्राम पंचायत नहरी में शम्भू यादव द्वारा पूर्व मे ही नवीन परती की भूमि पर मकान बनवा लेने और शेष बची नवीन परती की ज़मीन पर रातों रात नीव खड़ी कर लेने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की है।ग्रामीणों ने कहा कि शम्भू यादव से अवैध कब्जे के सम्बन्ध में बात करने पर शम्भू यादव ने कहा कि पैसा देकर तहसील प्रशासन से पट्टा करावा लिया हूँ।
उसने यह भी धमकी दी कि गांव का कोई व्यक्ति इस सम्बन्ध में कुछ बोला तो जान से मरवा दूंगा या गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दूंगा।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से माँग करते हुए कहा है कि यदि अवैध कब्जे को शीघ्र नहीं हटाया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।