आधा दर्जन लोगों द्वारा घर में घुश कर मारा पीटा गया घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफ़र

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महला में रविवार की रात को लगभग 10 बजे विनोद कुमार, दीपू, कौशल किशोर,गोलू, ऋषिमुनि उर्फ गौरव, अंशु ने परमात्मा श्रीवास्तव के घर पहुचकर उनके घर का दरवाजा तोड़कर परमात्मा श्रीवास्तव सहित उनके पुत्र अभिषेक, अमित को लाठी व लोहे की रॉड से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सूचना पर शोहरतगढ़ की पुलिस पहुचकर तीनो घायलों को शोहरतगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया। चिकित्सक पीकुमार ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है। कि पांच दिन पहले दोनो पक्ष के लड़कों में झगडा हुई थी। उसमें पुलिस दोनों पक्ष को पाबंद धारा मुकदमा दर्ज कर दिया था। उसी कलह को लेकर यह मारपीट हुई है।
रविवार रात में हुई मारपीट में परमात्मा लाल श्रीवास्तव का सर फट गया है। शरीर पर काफी चोट लगी है। इनके पुत्र अभिषेक के सिर व शरीर में भी काफी चोट लगी है दोनो हाथ ज़ख्मी हो गए है। अमित के पूरे शरीर चोट के साथ कही-कहीं कट गए हैं। पीड़ित परमात्मा श्रीवास्तव ने विनोद कुमार, दीपू, कौशल किशोर,गोलू, ऋषिमुनि उर्फ गौरव और अंशु के विरुद्ध शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध थानाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताता कि रात में ही तीनों घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post