बांसी में नदी में डूबने से हुई तीन छात्रों की मौत के मामले में सोमवार को पुलिस ने दो लाश बरामद कर शव को पी एम् के लिए भेजा
अभी एक और बच्चे सृजन श्रीवास्तव की लाश लगातार हो रही कोशिशों के बावजूद अभी तक नहीं मिल पाई है
दुर्गेश मूर्तिकार [ बांसी ]
शनिवार शाम बांसी कसबे के तीन बच्चों के डूबने की घटना ने बांसी कसबे के लोगों को झकझोर कर रख दिया है यह अब तक की बड़ी दुखद घटना के रूप दर्ज हो गया है हर कोई इस घटना पर दुःख व्याप्त कर रहा है |
शनिवार शाम डूबने वाले तीन छात्रों अंश सैनी पुत्र राकेश सैनी , राजनाथ पुत्र दया शंकर व सृजन पुत्र धरमेंदर में से अंश सैनी की लाश बांसी से 12 किलोमीटर दूर आज्मागढ़ गाँव के निकट दिखाई पड़ी जानकर लोगों ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पहूंची पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया |
वहीँ राजनाथ पुत्र दयाशंकर उम्र १३ वर्ष की लाश नदी स्नान घाट से सटे मुर्द घट्टी [ शवदाह करने वाली जगह ] पर मिली सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पी एम के लिए भेज दिया | दोनों मृतकों की शिनाख्त कर ली गयी है
|