शोहरतगढ़ विधानसभा के लोगो ने जो हमे अपना आशीर्वाद दिया है उसका मै ऋणी रहूंगा मै विकास करने मे विश्वास रखता हूँ बोलने में नही।
संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी / मनोहर प्रसाद
विधानसभा शोहरतगढ के नव निर्वाचित विधायक विनय वर्मा का रविवार को अपने पहले जनसम्पर्क अभियान मे पल्टादेवी भँदाव चौरहा, महला चौराहा, चोड़ार चौराहा, रमवापुर नानकार , डोई चौराहा, लुचुईया, बगहवा, चौराहा, खुनुवां कस्बा में स्टेट बैंक शाखा के परिसर में क्षेत्र की जनता ने बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
विधायक विनय वर्मा ने संक्षिप्त रूप से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता व व्यापारी वर्ग, अति पिछड़े, दलित, मजबूर, मजदूर, गरीब की हर समस्या के लिए हम व हमारी सरकार हमेशा सीधा संवाद कर निराकरण करेगी।
इस अवसर पर डा. पवन कुमार मिश्र, संतोष वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, प्रभु दयाल गुप्ता , संतोष कुमार कसौधन, रवि तिवारी, सोहित पाल, राम सजीवन, योगेंद्र तिवारी, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे ।
इसी क्रम में बानगंगा नदी के पास दो बार के प्रधान रहे पप्पू गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विनय वर्मा का स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाई भी दी और ग्राम क्षेत्र के हालात से वाकिफ करवाया | पप्पू ने ग्राम सभा में विकास कार्यों के लिए सहयोग माँगा जिस पर विधायक ने पप्पू को हर सम्भव मदद देने का भरोषा दिलाया |
जनता से संवाद के लिए विधायक बेड़ा बढ़नी नगर पंचायत पहुंचा जहाँ सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाकर स्वागत किया इस दौरान विनय वर्मा ने कहा की शोहरतगढ़ विधानसभा के लोगो ने जो हमे अपना आशीर्वाद दिया है उसका मै ऋणी रहूंगा मै विकास करने मे विश्वास रखता हूँ बोलने में नही।
उक्त आशय का विचार शनिवार को बढ़नी के मालगोदाम तिराहे पर समर्थको द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा ने व्यक्त किया उन्होने कहा कि अगर किसी का कोई कार्य पडे़ स्वंय सम्पर्क करे और शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र विकास की कमी नहीं रहेगी ।
इस अवसर पर सुनील अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, राजराज कनौजिया, कृष्णमोहन गुप्ता,संजय जयसवाल, कमल मित्तल, विमल कुमार सर्राफ, संतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। बढ़नी बाजार मे भ्रमण के दौरान लोगो ने फूलमालाओ व अबीर गुलाल लगाकर कर श्री वर्मा का स्वागत किया अंत मे जाते समय नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा का अखिल भारतीय मध्देशिया कांन्दू वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार मध्देशिय द्वारा स्वागत किया गया।