कैशलेस चिकित्सा योजना से लाभान्वित होंगे राजकीय कर्मी

स्वास्थ्य विभाग अब कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा योजना से लाभान्वित करेगा। यह लाभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत मिलेगा। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की तरह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया गया है। इसमें सेवारत व सेवानिवृत्त राजकीय कर्मियों को पंजीकृत कर चिकित्सकीय लाभ दिलाया जाएगा। यह कार्यक्रम साचीज संस्था की देखरेख में चलेगा।

जे पी गुप्ता [ सिद्धार्थनगर ]
आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने पर 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया गया। आयुष्मान भारत कार्यक्रम को मानीटर कर रही स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रीहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड (साचीज) संस्था के माध्यम से राजकीय सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को कैशलेस चिकित्सा का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन होने से उपचार कराने के बाद सरकारी कोष के लिए परेशान कर्मियों को काफी राहत मिल जाएगी। आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि साचीज से पत्र आने के बाद ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए जिले से डीपीएम राजेश शर्मा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती व जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्युश दूबे को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। इन लोगों का ऑनलाइन प्रशिक्षण हो जाने के बाद लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होगा।
प्रशिक्षित टीम कराएगी आवेदन
कैशलेस चिकित्सा योजना को धरातल पर उतारने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर्मी कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे। जिला ग्रीवांस मैनेजर आकाश मिश्रा ने बताया कि लाभार्थियों का पंजीकरण हो जाने के बाद आयुष्मान कार्ड की तरह कर्मियों को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड का उपयोग इलाज के दौरान होगा।
यह करेंगे पंजीकरण का सत्यापन
जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्युश दूबे ने बताया कि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जाने के बाद सत्यापन कराया जाएगा। इसमें सेवारत कर्मियों के आवेदन का डीडीओ व सेवानिवृत्त कर्मियों का सीटीओ या एसटीओ सत्यापन करेंगे। सत्यापन हो जाने के बाद स्टेट हेल्थ कार्ड बनेगा।
डॉ. मानवेंद्र पाल, नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत योजना)
राजकीय व सेवानिवृत्त कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू है। ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदन कराए जाएंगे। इन सभी को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत 13 सरकारी व चार प्राइवेट अस्पतालों में लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post