सिद्धार्थ नगर – डुमरियागंज में शानदार ढंग से मनाया गया रहमते आलम का जन्मदिन

Kapilvastupost

ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज में भी विशाल जुलूस निकाला गया।

इस जुलूस में हज़रत मोहम्मद साहब की तालीम और इस्लाम के संदेश देती झांकियों का प्रदर्शन किया गया। दुनियाभर के मुसलमान आज अल्लाह के रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वआलेही वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर ईद-ए-मिलाद-उन नबी का पर्व मना रहे हैं।

जिले के डुमरियागंज में भी इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि इस ख़ास मौके पर विशाल जुलूस निकालकर लोगों से मोहम्मद साहब द्वारा दिये गए नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलके इंसानियत का भला करने का पैगाम दिया गया।

अकीदतमंदों से नेक रास्तों पर चलने और इंसानियत के बारे में भला करने की अपील की गई।इस मौके पर गरीब नवाज के सदर मौलाना मकसूद अकरम ने कहा की पुरी दुनिया के लिए आलमी तेव्हार का हैसियत रखता है।

इस त्यौहार का मनाने का एक ही मकसद है इस दिन हमारे नबी रसूल अल्लाह वसल्लम की पैदाइश हुई। आज के दिन हम पूरी दुनिया को अमन और शांति का पैगाम देकर अपने समाज में रहकर जिंदगी गुजारे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सहयोग करती है।

बाईट–मौलाना मकसूद अकरम ….. सदर गरीब नवाज डुमरियागंज।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post