नवरात्रि के पावन अवसर पर हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बकाया बिजली बिल को लेकर सिद्धार्थनगर एक्सइएन से बात करके कहा है कि त्योहारों के मौके पर जनता जनार्दन का बिजली ना काटा जाए।
हमारे विधानसभा क्षेत्र से ऐसी कई सूचना आ रही है जिसमें लोगों के बकाया बिजली बिल के एवज में उनके घर की बिजली काट दी जा रही है।
बिजली विभाग के नीचे के लाइन मैन खासकर जो संविदा पर हैं वो कुछ लोगों से पैसा लेकर उनका बिजली कनेक्शन को नही काट रहें हैं पैसे लेकर उनसे तालमेल बैठाकर उनका सहयोग कर रहे हैं।
उक्त सारी बातों की जानकारी हमने एक्सइएन को दिया है और कहा है कि अभी नवरात्र व् आगे आने वाले त्योहारों में बिजली किसी की भी नही काटी जाए, जनता को राहत दी जाए।
विधायक ने यह भी पूछा कि पिछले दो महीनों से विभाग क्या कर रहा था जो बिजली का बिल संकलन नहीं कर पाया।?।
हमने अपनी तरफ से अपने विधानसभा के जनता-जनार्दन को हर संभव सहायता व् राहत दिलाने हेतु प्रयासरत हैं और मुझे आशा है कि बिजली विभाग के अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर उचित संज्ञान लेंगें।