जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने तहसील नौगढ का निरीक्षण किया

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 04 नवम्बर 2024/जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील नौगढ़ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सर्वप्रथम तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, नायब तहसीलदार के कोर्ट केस पत्रावली में 05 वर्ष व 03 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिया।

धारा 34 के 05 वर्ष से पुराने प्रकरणो को शीघ्र निस्तारित कराने का निर्देश दिया।

धारा-67 का मौके पर जाकर निस्तारण कराने तथा कब्जा भी दिलाये जाने का निर्देश दिया। पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, पट्टा, आर.सी.वसूली, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली का गहनता से जांच किया गया।

2020 के बाद से कोई पट्टा नही हुआ है। पट्टेदार केा पट्टा कब्जा प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बधिंत पटल सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। ग्राम सभा आवास स्थल भूमि आवंटन रजिस्टर पूर्ण नही पाया गया।

मत्स्य पट्टा का रजिस्टर मांगने पर आर0के0 अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा रजिस्टर नही दिखाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जब तक रजिस्टर पूर्ण नही होता तब वेतन नही देने का निर्देश दिया। कृषि पट्टा आवंटन रजिस्टर में पट्टेदार का फोटो नही लगा था तथा रजिस्टर पूर्ण नही पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी रजिस्टर 15 दिवस में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात अभिलेखागार, भूलेख, संग्रह अभिलेखागार, नजारत, खतौनी कक्ष, डाक डिसपैच रजिस्टर, आर0के0पटल, आदि विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया।

धारा 66 के अन्तर्गत मुकदमों का न्यायालय में सुनवाई कर निस्तारित कराये। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पुस्तिका का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पुस्तिका जो कमियां है उन्हें पूर्ण करा ले।

जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार नौगढ़, नायब तहसीलदार नौगढ़, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, नाजिर व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post