सिद्धार्थ नगर – किसानों की समस्या पर आम आदमी पार्टी नेता इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कुर्सी बचाने में लगी है प्रदेश सरकार

Amir Rizvi

डुमरियागंज, आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया।

पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर काज़ी इमरान लतीफ के नेतृत्व में नगर पंचायत भारत भारी स्थित बढ़नी कोल्ड स्टोरेज के सामने एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश भर में किसान खाद और बीज की किल्लत से जूझ रहे हैं और धान क्रय केंद्रों की स्थिति भी बेहद खराब है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से बंद पड़े बढ़नी कोल्ड स्टोरेज और किसान सेवा केंद्र को फिर से खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर लतीफ ने कहा कि योगी सरकार किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान देने के बजाय नफरत की राजनीति में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है और सरकार को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए।

धरने के बाद पार्टी नेताओं ने डीएम को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन तहसीलदार रवि कुमार यादव को सौंपा।

ज्ञापन में काजी इमरान ne बढ़नी कोल्ड स्टोरेज और किसान सेवा केंद्र को फिर से खोलने, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, धान क्रय केंद्रों की स्थिति में सुधार करने और किसानों को पराली के निस्तारण के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की गई है।

आम आदमी पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो पार्टी डीएम कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होगी। धरने मेदेवेंद्र नाथ अंबेडकर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी, सद्दाम सिद्दीकी, राम सुभाष वर्मा, इमरान अहमद खान, कृष्ण गोपाल चौधरी, संतोष पांडेय, रावी रिजवी, मंजूर, काजी, रहमतुल्लाह, प्रदीप पांडेय, अफसर मुस्तफा, शाबान अहमद, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post