सिद्धार्थ नगर – गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत के मामले में फार्मासिस्ट एवं वार्ड व्याय की सेवा समाप्त

दोषी स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक परिजनों ने किया सड़क जाम

Kapilvastupost

रविवार की शाम मेडिकल कालेज के आपातकालीन वार्ड में मरे 18 साल के विशाल के परिजनों ने सोमवार को साड़ी तिराहे पर सड़क जाम कर दिया। मृतक परिजनों ने आरोप लगाया कि विशाल की मौत गलत इंजेक्शन लगाने से हुई। इसमें दोषी स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सड़क जाम की खबर पाते ही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ललित मिश्रा एवं सीओ सदर अरूणकांत सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया।

दोनों अफसरों ने प्रदर्शन कर र- हे विशाल के पिता को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कार्रवाई की जायेगी। दोपहर लगभग 12 बजे विशाल के परिजन साड़ी तिराहे पर पहुंचे और सड़क पर बैठ गये।

इस कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया। इसकी खबर लगते ही

मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंच गये। काफी देर तक दोनों अफसरों ने आक्रोशित परिवारवालों से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया।

विशाल के परिजन अपनी मांग पर अडिग थे। थोड़ी देर बाद उप जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद उनका आक्रोश समाप्त हो गया और लगभग आधे घंटें बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो गया।

इस सिलसिले में सीएमएस डा. एक के झा ने बताया कि परिजनों के आरोप को लेकर दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड व्याय का बयान दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए प्राचार्य के पास भेजा गया है।

जबकि सूत्रों से पता चला है कि संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट एवं वार्ड व्याय की सेवा समाप्त कर दी गयी है तथा चिकित्सक को नोटिस निर्गत किया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post