शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। अटेवा जिला इकाई सिद्धार्थनगर द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के मंगलमय व सुखी जीवन की कामना की गई है।
जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने कहा है कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता ,बल्कि अपने दायित्वों को परिवर्तित करता है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि आज तक आप एक सीमित सीमा में बंध कर विद्यालय में बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उनके जीवन को संवार रहे थे आज के बाद आप पर कोई बंदिश नहीं रहेगी आप पूरे संसार में अच्छे संस्कार को अंकुरित करके ,उन्हें अपनी आंखों से बढ़ते देखेंगे।
जिला महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ने आज के दिन विद्यालयी दायित्वों से सेवानिवृत्त हो रहे समस्त पूजनीय शिक्षकों को नमन करते हुए उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।
उक्त जानकारी अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी गौरव शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।