जनता को महंगाई में झोंकने वाली भाजपा को जनता ही सिखाएगी सबक: डॉ० अरविन्द
“महंगाई मुक्त भारत” अभियान के तहत आमजन के बीच जाकर सीधा संवाद
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। जनता का साफ कहना है कि 5 किलो राशन से प्रभावित होकर उन्होंने वोट दिया है। यह सरासर झूठ है और सरकार इसकी आड़ में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविन्द शुक्ला ने मंहगाई भारत छोड़ो अभियान के तहत विधानसभा कपिलवस्तु के मुख्यालय स्थित गांव में जनता से सीधे संवाद के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जनता से ये भी पता चला की बीपीएल और अन्य कार्ड धारकों के साथ अन्याय हो रहा है। मनरेगा जिससे उनका रोजगार सुनिश्चित होता था उससे भी काम नहीं मिल रहा है। केरोसिन तेल और चीनी भाजपा ने बंद कर दी है। बाजार में सरसो तेल और अन्य उत्पादों की महंगाई चरम पर है।
जिस टेम्पो और छोटी सवारी गाड़ियां चला कर एक गरीब परिवार चलाता था, डीजल की बढ़ी कीमतों से वो अब खड़ी करने की नौबत है। बाहर छोटे उद्योग बंद हो जाने से कामगार घर बैठा है। महिलाओं का साफ कहना है कि भाजपा ने महंगाई ने गरीब से जीने का हक छीन लिया है और 2024 के चुनावों में जनता मोदी आउट भाजपा को उनके झूठ का सबक सिखाएगी।
कार्यक्रम में गोविन्द कुमार, नागेंद्र, दरोगा, सोनिया देवी, दीपचंद, ममता, चिनका देवी, इंद्रावती, ह्रितिक, कमलेश, विकास, अर्जुन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।