पारिवारिक विवाद में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट…!
महेंद्र कुमार गौतम बांसी
खेसरहा थाना अंतर्गत ग्राम कोठिया पांडेय में पारिवारिक विवाद और मारपीट के चलते उसकी कीमत एक पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक ख़ेसरहा थाना क्षेत्र निवासी बाबूराम लोधी और उनके पुत्र आत्मा राम लोधी में सोमवार सुबह से ही झगड़ा हो रहा था जो अचानक मारपीट में तब्दील हो गया। इसी दौरान मारपीट में ही बाबूराम को गंभीर चोटे आई जिन्हें लेकर लोगों द्वारा सीएचसी ख़ेसरहा लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार इलाज के दौरान बाबूराम की मौत हो गई।
इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्माराम को गिरफ्तार कर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
नेट इमेजेस