विधायक विनय वर्मा ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात, शोहरतगढ़ नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ की मांग

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश – शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री श्री ए. के. शर्मा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत शोहरतगढ़ की दो मलिन बस्तियों में आवश्यक विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का आग्रह किया।

इस भेंट में विधायक के साथ शोहरतगढ़ नगर पंचायत के सभासद राजकुमार मोदनवाल और प्रमोद कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। विधायक ने मंत्री को एक विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें मलिन बस्तियों में होने वाले कार्यों का विवरण दिया गया था।

बढ़नी को मिला बजट, लेकिन शोहरतगढ़ अब भी वंचित

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत नगर पंचायत बढ़नी को 200 लाख रुपये (2 करोड़ रुपये) की राशि आवंटित की गई है, लेकिन शोहरतगढ़ को अब तक कोई बजट नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि बढ़नी के लिए स्वीकृत राशि में 10% कटौती, 18% जीएसटी और 1% लेबर सेस कटने के बाद मात्र 140 लाख रुपये ही वास्तविक निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध हो पाते हैं। ऐसे में शोहरतगढ़ की मलिन बस्तियों के विकास के लिए भी धनराशि स्वीकृत किया जाना जरूरी है।

किन क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य?

शोहरतगढ़ नगर पंचायत की दो मलिन बस्तियों अंबेडकर नगर और अटल नगर में इंटरलॉकिंग सड़क, सीसी रोड, नाली निर्माण एवं कासिंग जैसे बुनियादी ढांचे का विकास प्रस्तावित है।

प्रमुख कार्यों का विवरण:

1. अंबेडकर नगर (अनुमानित लागत: ₹4.93 करोड़)

मुख्य सड़क से सूरज, राजकुमार, गुड्डू, जावेद, भोलू, बुद्धीराम, अदालत, विश्वनाथ, रामकरण, मोनू एवं विजय आदि के घरों तक इंटरलॉकिंग रोड, सीसी रोड, जल निकासी नाली और कासिंग का निर्माण।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
01:37