Skip to content

गुरु जी की कलम से
बढ़नी, समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक ने जनता की समस्या को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता साबित की। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से उनके कार्यालय में भेंट कर झुलनीपुर-झुगहवां मार्ग के कटान की मरम्मत न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
सागर पाठक ने बताया कि यह मार्ग 2021 की बाढ़ में बूढ़ी राप्ती के कटान की चपेट में आ गया था, जिससे इटहिया के पास सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रवासियों की मांग पर यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGYS) के तहत बनाई गई थी, लेकिन बाढ़ में बर्बाद हुए हिस्से की मरम्मत नहीं की गई। इससे ग्रामीणों को लगभग पांच किलोमीटर लंबा रास्ता तय करने की मजबूरी हो गई है, जिससे वे बेहद नाराज हैं।
जनता की आवाज बुलंद कर रहे सागर पाठक
समाजवादी पार्टी हमेशा से जनता के हक और विकास के लिए संघर्ष करती रही है। सपा नेता सागर पाठक अपने क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय हैं। वे आमजन के मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय से आग्रह किया कि इस सड़क की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
सागर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास की राजनीति में विश्वास रखती है और जनता के हक के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई, तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई को बड़े स्तर पर उठाया जाएगा।
ग्रामीणों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को संबंधित अधिकारियों और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे, ताकि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो सके।
सपा नेता सागर पाठक का यह प्रयास क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरा साबित हो सकता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि समाजवादी पार्टी जनसरोकारों की राजनीति में सबसे आगे है और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह समर्पित है।