जांच टीम ने वैष्णवी मिष्ठान लिया था नमूना, माह बीत जाने के भी नहीं आया रिपोर्ट

सरताज आलम

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।

नगर पंचायत डुमरियागंज के खीरा मण्डी स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर मिलावटी मिष्ठान के निर्माण पर शिकायत हुई थी। आपको बता दें कि 15 जनवरी को हुई शिकायत हुई थी और 25 जनवरी को जांच टीम डुमरियागंज स्थित वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर पहुंची थी।

नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नं0-03 हबीबुल्ला नगर में वैष्णवी मिष्ठान भण्डार है। जांच टीम ने खोया, पनीर, छेना का नमूना प्रयोगशाला लखनऊ भेजा था। वहीं एक माह बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आया।

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डुमरियागंज जयप्रकाश ने बयान में कहा था कि एक माह में रिपोर्ट आ जानी चाहिए। आखिर वैष्णवी मिष्ठान डुमरियागंज पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं किया गया?

सूत्रों की माने तो खाद सुरक्षा विभाग की सह पर नकली मिठाई की बिक्री व निर्माण चल रहा है। मिलावटी मिठाई खाने से प्रति दिन लोगों स्वास्थ्य के साथ घटना हो सकता है।

क्या डुमरियागंज में सुरक्षा विभाग किसी बड़े घटना होने का इंतजार टक्कर रहा है। आखिर कब और कैसे वैष्णवी मिष्ठान भण्डार पर कार्यवाही होगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
17:27