115 साल पुराने कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमान साहब का हुआ भव्य सम्मान

कपिलवस्तुपोस्ट 

गणेशपुर। 115 वर्षों की समृद्ध विरासत वाले कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में सोमवार को एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमान साहब को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वे लगातार 15 वर्षों तक ग्राम प्रधान के पद पर रहते हुए गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल रहे, जिन्होंने अब्दुर्रहमान साहब के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा की भावना अनुकरणीय है। विद्यालय के शिक्षकों, ग्रामवासियों और छात्रों ने भी उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, वहीं विद्यालय प्रशासन और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व प्रधान को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह समारोह विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल के रूप में याद किया जाएगा, जहां एक समर्पित जनसेवक को उनके योगदान के लिए पूरा सम्मान दिया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि – श्री डा. पवन मिश्रा (जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन) सिन्कार

ग्राम प्रधान – जफर सालम, प्रचात्र- अब्दुर्रहमान खान, पंकज चौबे, राजिन्दर शुक्ला, राम कुमार, शेषराम गिरि, सेवानिवृत्त  शिक्षक हरीराम,अष्टभुजा श्रीवास्तव, बब्बन यादव, हरिराम  पोस्टमास्टर, पंचायत सचिव , कुलदीप गिरि, मुनिराज गुप्ता सुनील मिश्र, राकेश यादव, आदि ग्रामवासी-नीमती चन्द्रप्रभा मौधरी, लागी यादव, शान्ती देवी नन्दिनी देवी उपश्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
00:12