Skip to content
kapilvastupost
बांसी में दो महिला लेखपालों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम शशांक शेखर राय ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही तहसीलदार बांसी को मामले की जांच सौंपी गई है।
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में तेजगढ़ (संख्या 57) और उदयपुर (संख्या 131) क्षेत्र की महिला लेखपाल एक व्यक्ति से रुपये लेते हुए दिख रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति नोट गिनकर पत्रावली में रखता है, जिसे महिला लेखपाल अपने हाथों में लेती हैं।
एसडीएम ने क्या कहा?
एसडीएम राय के अनुसार, यह कृत्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन है। दूसरी महिला लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, क्योंकि वह पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद थीं।
कार्रवाई क्या हुई?
दोनों महिला लेखपाल सस्पेंड राजस्व निरीक्षक कार्यालय, बांसी से संबद्ध तहसीलदार बांसी को जांच सौंपी विभागीय कार्रवाई की गई प्रारंभ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
error: Content is protected !!