फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सील

हर महीने होने वाले छापेमारी की कार्यवाही के बाद भी शोहरतगढ़ सी एच सी अंतर्गत 1 दर्जन से ज्यादा फर्जी अस्पताल और लगभग 50 की संख्या में फर्जी मेडिकल स्टोर वर्षों से चल रहे हैं जिस पर कार्यवाही नहीं हो रही है अधिकार क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों individuals डॉक्टर बिना डिग्री के प्रमुख चौराहों गांव की गलियों में इलाज कर रहे हैं । जानकार बताते हैं जब संबंध विच्छेद होने लगते हैं तो इक्का दुक्का अस्पतालों को दिखावे के लिए सीज किये जाते हैं और अगले महीने फिर चालू हो जाते हैं।

संजय पाण्डेय

सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पताल और अल्ट्रासाउंड को लेकर शोहरतगढ़ उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सख्ती दिखाते हुए
फर्जी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया शोहरतगढ़ और खुनूवा में फर्जी तरह से अस्पताल व अल्ट्रासाउंड संचालकों में खलबली मच गई है।
फर्जी तरीके से चला रहे अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया जा रहा है।
तीन अस्पताल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया है। जिसमें जनहित अस्पताल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक ,फातमा हेल्थ केयर खुनुवा ,चार्ल्स एण्ड चार्ली क्लीनिक को सील किया गया और मिश्रा क्लिनिक को नोटिस दिया गया।शोहरतगढ क्षेत्र में जांच होने से खलबली मच गई है।
उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शोहरतगढ़ के अधीक्षक ने बताया कि छापा मारकर फर्जी तरीके से अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सील।

डॉ पी के वर्मा के संरक्षण में हिघ्स्चूल पास व्यक्ति अपने बोर्ड पर M B B S डॉक्टर लिखता है
error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post