राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, जानी हकीकत
अरशद खान
सिद्धार्थनगर। जनपदीय जनसुनवाई एवं समीक्षा कार्यक्रम रेस्ट हाउस लोक निर्माण विभाग, जेल रोड सिद्धार्थनगर में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रमणि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जनपदीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 04 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। जिसमें से 01 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है शेष 03 प्रकरणो को महिला थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। मिशन शक्ति 2.0, निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में पम्पलेट के बारे में जानकारी दिया गया।
इसके पश्चात उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष इन्द्रवास सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला बन्दियों से मिलकर उनसे भोजन तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, को देखा गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने तथा मरीजो का उपचार समय से कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा अपरेशन थियेटर, आई0सी0यू0, एस0एन0सी0यू0 आदि को भी देखा गया। जिला अस्पताल में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। श्रीमती सिंह द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, वि0ख0- मिठवल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवनीत कुमार द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान आदि उपस्थित रहे।