रुधौली थानांतर्गत दुपट्टे से लटका मिला किशोरी का शव,ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर किया जाम

सुनील कुमार चौरसिया
रूधौली,बस्ती

बस्ती के रूधौली थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव में मंगलवार को 18 वर्षीय किशोरी का दुपट्टे से लटका शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों ने बस्ती बांसी जाम कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस छानबीन में जुट गई, घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर एक व्यक्ति का चप्पल बरामद हुआ इस दौरान पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था ।

इस संबंध में एस ओ रूधौली ने कहा जांच में आत्महत्या की रिपोर्ट आई है जिसको परिवार वाले वा ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे तब उन्होंने कहा कि 4 बजे हम घटना स्थल की दुबारा जांच करेंगे।लेकिन ग्रामीण गुस्से आकर बस्ती बांसी मार्ग जाम कर दिया।

जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया।मृतका के पिता का मानना है कि आत्महत्या नही हत्या है जिस पर थाना प्रभारी शैलेश जी ने कहा कि अभी फिगरप्रिंट रिपोर्ट आना बाकी है,यदि कोई भी इसमें दोषी पाया गया तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।

घटना की गंभीरता देखते हुए एसडीएम रूधौली ने मृतका के पिता से भी बात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post