पोषण वाटिका बनाने के लिए बीडीओ ने विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

कलीमुल्लाह
सिद्धार्थ नगर 21 अप्रैल। विद्यालय में पोषण वाटिका, और चाहार दिवारी के उच्चीकरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल व तकनीकी सहायक सलमान अख्तर ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी का स्थलीय निरीक्षण किया|

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के पीछे जमीन पर एक तरफ पोषण वाटिका तो दूसरी तरफ किचेन वाटिका बनाने तथा चाहारदिवारी का उच्चीकरण कर उसके ऊपर कंटीले तार लगाने का सुझाव दिया। और विद्यालय के सामने की ज़मीन पर मिट्टी डालकर घास लगाकर सुसज्जित करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।

खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने तकनीकी सहायक सलमान अख्तर को उक्त कार्य हेतु जल्द कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया। तथा सुंदर, स्वच्छ और आकर्षक विद्यालय को देख प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह की खूब प्रशंसा की। और विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने का वादा किया। और अंत में लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालय में हुए बच्चों के नवीन नामांकन को देखकर विद्यालय परिवार के प्रयास की सराहना की।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post