अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी के पदाधिकारी का चुनाव गुरुवार को सम्पन्न
इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी के पदाधिकारी का चुनाव गुरुवार को प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी, चुनाव प्रभारी विजय पांडे के देखरेख में होटल राधा कृष्णा सिद्धार्थनगर में संपन्न हुआ सर्वसम्मति से अवधेश कुमार मद्धेशिया को जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार यादव को कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार प्रजापति को जिला महासचिव, सुनील कुमार शुक्ला एवं आशीष कुमार पांडे को जिला उपाध्यक्ष, कमलेश चौधरी को जिला महामंत्री, विश्वनाथ जयसवाल जिला संगठन मंत्री और विकास चौधरी को मीडिया प्रभारी चुना गया।
पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए प्रदेश सचिव विजय पांडे ने कहा की एसोसिएशन फार्मासिस्ट के हितों को लेकर अपना संघर्ष जारी रहेगा बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता की अगुवाई में हुआ उन्होंने कहा पूरा प्रयास होगा कि नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार तेजी लाएं एवं रिक्त पदों को भरे जाएंगे इसके अतिरिक्त एसोसिएशन के सभी फार्मासिस्टों उपस्थिति रही जो एसोसिएशन की एकता को प्रदर्शित किया।