सिद्धार्थ नगर : नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन का मामला
निज़ाम अंसारी
डुमरियागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में बुधवार को शाम अवैध रूप से मिट्टी खनन. कराने की शिकायत कें . बाद मौके पर एसडीएम पहुंचे। उन्होंने वहां से चार टैक्टर-ट्रॉली व एक लोडर गाड़ी को पकड़ा। सभी को सीज कर: थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
‘डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में अवैध खनन की सूचना गमीणों ने दी थी। उसके बाद एसडीएम प्रदीप कुमार यादव अपने ‘सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तो करीब आठ ट्राली और लोडर खनन में इस्तेमाल होते दिखे। जांच टीम को आतें देखकर तीन ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर चालक मौके से फरार हो गए । चार टैक्टर-ट्रॉली और एक :. लोड़र शीश म प्रकड़ में आ गया। उसे | मामले में एस डी एम ने सीज करते हुए थाना डुमरियागंज की सुपुर्दगी में दे दिया।