परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ शादी के हफ्तों पहले परिवार के दो बच्चे गायब
सुनील चौरसिया ( बांसी ) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से दो मासूम चचेरे भाई पिछले पांच दिनों से लापता है। वह सात मई को अपने घर से बाहर घूमने की बात कहकर निकले थे लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे। उनके न लौटने से परिवार बहुत दुखी है पता लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी है । दोनो बच्चों के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विशुनपुर गांव निवासी मोहम्मद
करीम पुत्र मोहम्मद कलीम अपने चचेरे भाई मोहम्मद फ़हीम पुत्र मोहम्मद सलीम के साथ सात मई की शाम चार बजे घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं आए। पिछले पांच दिनों से दोनों बच्चों के घर वाले ढूंढ रहे हैं पर उनका पता नहीं चला। सोमवार की शाम परिवारिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसओ गोल्हौरा छत्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस टीम बच्चों को ढूंढ़ने में लगी हुई है।
वहीं पीड़ित मोहम्मद कलीम ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद करीम गांव के मदरसा फैतुल उलूम में कक्षा तीन का छात्र था। इसका परीक्षा वह दे चुका है। इस बार कक्षा चार में दाखिला कराना था। उसने बताया कि उनका भतीजा फहीम अभी अप्रैल महीने में दादा- दादी के साथ मुंबई से घर आया था। 26 मई को मेरे बड़े बेटे की शादी है। घर में इसकी तैयारी चल रही थी लेकिन बच्चों के गायब होने से सारी खुशियां काफूर हो गई हैं। बच्चों को लेकर पूरे परिवार में बेचैनी है। तीन दिनों से गायब बच्चों को लेकरतरह- तरह के विचार आने से पूरा परिवार काफी चिंतित है।
उन्होंने बच्चों के गायब होने को लेकर कप्तान डॉ यशवीर सिंह से मदद की गोहार लगाई है।