भूकंप से सुरक्षा : BARC MUMBAI बार्क ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में स्थापित किया रेडॉन जियो स्टेशन

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) मुंबई की ओर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। इससे भूकंप तरंगो का आकलन संभव हो सकेगा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) मुंबई की ओर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। इससे भूकंप तरंगो का आकलन संभव हो सकेगा। राष्ट्रीय परियोजना के तहत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्टेशन ने काम करना भी शुरू कर दिया है।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि रेडॉन जियो स्टेशन का भार 100 किलोग्राम है। इसके लिए कैंपस में दो गुणा दो मीटर की जगह ली गयी है। ऐसी जगह पर स्थापित किया है, जहां सूर्य की पूरी रोशनी मिलती रहे। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने का कहना है कि इस तरह की पहल से विश्वविद्यालय को भी लाभ मिलेगा।

BARC MUMBAI [ बार्क ] के विकिरणीय भौतिकी एवं सलाहकार प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके सप्रा ने 02 सितंबर 2021 को में रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित करने हेतु प्रस्ताव का कुलपति प्रो. एच. बी. श्रीवास्तव को पत्र भेजा था। इस पर विश्वविद्यालय ने सहमति दे दी थी।

प्रो. एच. बी. श्रीवास्तव ने बताया कि अब इस सेंटर का डाटा सीधे मुंबई बार्क में पहुंच जाएगा। इस क्षेत्र में भूमि के नीचे की रेडियोधर्मी तत्वों से संबंधित तमाम जानकारी बार्क को मिलती रहेगी। इस डाटा को कई तरह के रिसर्च करने में मदद मिलेगी। भविष्य में कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी यह स्टेशन काम आएगा।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि फिलहाल हमें सीधे इसका आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा, नेपाल हिमालय की तलहटी मे उतप्न्न भूकंप तरंगो की जानकारी मिल सकेगी। भविष्य में फिजिक्स, जियो फिजिक्स, सिस्मोलॉजी से संबंधित शोध में मदद मिल सकेगी। इसके अलावा रेडिएशन के खतरों की जानकारी होने पर बचाव के उपाए किए जा सकेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post