परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश छात्रों को शिक्षण कार्य से जुड़े रहने की दी गई सलाह
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं शुक्रवार यानी 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश पर जाने के लिए काफी उत्साहित दिखे। शिक्षकों ने बच्चों को होमवर्क देने के साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हुए विदा किया।
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के गौरा बाजार में शिक्षकों ने बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश की पूर्व संध्या पर उन्हें मुंह मीठा कराकर और ठंडई पिलालाकर विदा किया गया। साथ ही साथ सभी बच्चों को जरूरी सलाह देते हुए अवकाश में पठन-पाठन को जारी रखने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय महादेवा मौलवी में पहुंचे एआरपी ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ) ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक करते हुए अभिभावकों व बच्चों को जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध है। उन्हें बारी-बारी मोबाइल एप्प के माध्यम से पठन-पाठन का लाभ उठाने और निपुण भारत मिशन व स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। छात्र छात्राओं को ई- पाठशाला, एंड्राइड मोबाइल पर क्यू आर कोड स्कैनिंग, दीक्षा एप्प संचालन, आओ अंग्रेजी सीखें, रीड एलांग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। अभिभावकों से कहा कि ग्रीष्मावकाश के दिनों में बच्चों को लू, गर्मी, धूप से बचाव करते रहें। बच्चों की देखरेख के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाये ताकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा दिये गये ग्रीष्मकालीन होमवर्क और पाठ्यक्रम की जानकारी बनी रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार सिंह, अभय यादव, वेद प्रकाश, इमामुद्दीन, कुमारी स्मृति, जितेंद्र कुमार, अलका देवी आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।