एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को किया बिना हेलमेट के वाहन न चलाने और नियम से चलने की अपील
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ शिवपति इंटर कॉलेज के 46वीं बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर कस्बे में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता रैली !रैली कालेज से शुरू निकलकर नगर पंचायत कार्यालय,राजस्थान अतिथि भवन आदि गली मौहल्लों से होता हुआ पुलिस पिकेट पर
सम्पन्न हुवा।
रैली के दौरान कैडेट्स ने लोगो को यातायात संबधी
नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं नियम का पालन करने से स्वयं तो सुरक्षित रहते ही हैं।दुसरे लोग भी सुरक्षा मिलती है। उसके बाद कालेज के प्ले ग्राउंड पर छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स को आरटीओ अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मोर्या और प्रधानाचार्य नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी ने शपथ दिलाकर यातायात के नियमों को अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ हेमंत राज उपाध्याय, थर्ड ऑफिसर बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, रामविलास यादव, राजेश कुमार सिंह, विक्रम प्रसाद यादव, देवांश पाण्डेय, श्रद्धा साहनी, सुमन, अभिषेक प्रताप चौधरी, लव कुश आदि लोग मौजूद रहे।