अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पुलिस पेंशनर्स की त्रैमासिक गोष्ठी सम्पन्न
निज़ाम अंसारी
दिनांक 26-05-2022 को पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पुलिस पेंशनर्स की त्रैमासिक गोष्ठी आयोजित की गई l पुलिस पेंशनर की समस्याओं और सुझाव को सुना गया l पुलिस पेंशनर्स को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी पुलिस पेंशनर को प्रत्येक गांव के सी प्लान ऐप से जोड़ दिया गया है l बीट पुलिस अधिकारी के गांव में पहुंचने पर उसका अपेक्षित सहयोग करें l प्रचलित साइबर अपराधों के संबंध में सभी को सचेत किया गया तथा अपना ओटीपी किसी को भी शेयर ना करने के लिए बताया गया l पुलिस पेंशनर के लिए एक कार्यालय मय संसाधनों के पुलिस लाइन में आवंटित किया गया है l सभी से अनुरोध किया गया कि पुलिस पेंशनर अपना रोस्टर बनाकर प्रतिदिन पुलिस लाइन में उनके लिए आवंटित कार्यालय में अवश्य बैठे तथा पुलिस के कार्यों का जनता में फीडबैक तथा सुझाव भी देते रहें l गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय अखिलेश वर्मा, पुलिस पेंशनर बोर्ड के अध्यक्ष पशुपति नाथ दुबे, उपाध्यक्ष रिपुंजय उपाध्याय तथा सचिव शिव शंकर पांडे सहित 36 पुलिस पेंशनर उपस्थित रहे ।
सुरेश चंद्र रावत ने जनता से अपील करते हुवे कहा कि बीट पुलिस अधिकारी के गांव में पहुंचने पर उसका अपेक्षित सहयोग करें l प्रचलित साइबर अपराधों के संबंध में सभी को सचेत किया गया तथा अपना ओटीपी किसी को भी शेयर ना करने के लिए बताया गया l