डुमरियागंज में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के छूटे पसीने
रामानंद पांडेय
डुमरियागंज में तहसील प्रशांसन की और सें बुधवार को भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन और सड़क की पटरियों कों खाली कराया गयां। ब्लॉक गेट के सामने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
डुमरियागंज एसडीएम प्रदीप कुमार यादव और सी ओ अजय श्रीवास्तव की अगुवाई में बुधवार को नगर पंचायत कर्मियों के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित भारी पुलिस बल के जवानों के साथ ब्लॉक गेट से अतिक्रम का अभियान सुरु किया गया।
इसके बाद बैदौला चौराहा पहुंचे और वहां पर भी अतिक्रमण हटवाया गया। इसके बाद मंदिर चौराहा स्थित स्त्रामी विवेकानंद प्रतिमा के सामने अतिक्रमण हटवायां गया | एसडीएम और सीओ ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से सड़क और उसकी पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को जल्द ख़ाली कर देने की चेतावनी दी कि कल फिर अभियान के दौरान अतिक्रमण पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान डुमरियागंज बीडीओ अमित सिंह थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह, एसआई दद्दन राय, रमाकांत सरोज, राम महेश शर्मा मौजूद रहे ।