सिद्धार्थ नगर : जिला विकास समन्यवय एवं निंगरानी समिति की बैठक समय पर विकास योजनाओं को पूर्ण करने पर जोर
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। बुधवार को लोहिया कला भवन में आयोजित जिला समन्यवय एवं निंगरानी समिति की बैठक मैं अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा की तैयारियों पर सवाल किए। इस मौके पर जिले की विकास योजनाओं का खाका खींचा गया विभागवार समीक्षा में अधिकारियों को जवाब देने में पसीने छूट रहे थे । बैठक में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मानसून की बारिश शुरू होने से पहले बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम हर हाल में पूरा किए जाए।
उन्होंने सरकार की के विकास कार्यों के बारे में विभागों को आवंटित लक्ष्य की प्रगति के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने डुमरियांगज के अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड की समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सांसद ने मनरेगा से बांध के कार्य कराने के निर्देश दिए ।
बांसी विधायक jay प्रताप सिंह
विधायक बांसी जयप्रताप सिंह ने – बांसी-पनघटिया बांध के गैप और बाढ़ के दौरान बाधित रही 25 गांतरों के बिजली आपूर्ति के बारे ही जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अभियंता जल निगम से पूछा कि जनपद में कितने हैंड पंप स्थापित है। अभियंता जल निगम ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से कराया जाता है। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी नें बताया कि जनपद में कुल 29 हजार हैंडपंप स्थापित है, जिसमें से 3600 हैंडपंप को रिबोर करा दिया गया है।
विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी
विधान परिषद सदस्य ध्रुव त्रिपाठी ने पूछा कि हैंडपम्प का पानी का रंग कुछ स्थानों पर पीला क्यों निकल रहा है ? इस सवाल पर अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि 300 से अधिक सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही व्यवस्था निदान किया जायेगा | बैठक में अवर अभियंता मंडी समिति ने बताया कि जनपद में 161 सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराया गया है।
विधायक डुमरियागंज सैयेदा खातून
विधायक सैय्यदा खातून ने सहियापुर से सिंगारजोत रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि सामूहिक विवाह व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।
विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार
शिक्षक विधायक ध्रुव त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसका बाजार की दुर्दशा जर्जर आवास के बारे में सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उनके सवाल पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 87 परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है।
इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय
बैठक में विधायक इटवा माता प्रसाद पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह नें भी विकास योजनाओं पर सुझाव दिए। सांसद ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को निर्देश दिया कि सभी विभागों के 00 दिन की कार्ययोजना का लक्ष्य पूरा होना चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें। विकास कार्य में कोई समस्या आने पर शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।