योगदिवस पर ग्राम प्रधानों ने भी किया योगाभ्यास
विशाल दुबे
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां जिले के प्रमुख सकरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर योगाभ्यास किया गया वही गाँव में ग्राम प्रधानों ने प्राथमिक विद्यालयों एवम अन्य ग्रामीणों के साथ योग को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर गांव में योगाभ्यास किया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत रमवापुर खास विकास खण्ड शोहरत गढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर में विशव योगादिवस के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान ज़फर आलम की अध्यक्षता में सफल आयोजन किया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी रामस्वरूप गुप्ता जी रोजगार सेवक कुलदीप गिरि पंचायत सहायक कृषमोहन गिरि सम्मानित ग्राम वासी मनरेगा मजदूरों एवं शिक्षा मित्र विजय बहादुर एवं सफाई कर्मी की उपस्थिति सराहनीय रही।
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मड़वा में तोला मलगवां स्थित प्राइमरी विद्यालय पर ग्राम प्रधाम पराग राम यादव के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ योगभ्यास किया इस दौरान , बेचन , विजय दुबे , बृजेश दुबे , विजय भारती , कैलाश मिश्रा , प्रधानाध्यापक श्रीमती गायत्री देवी उपस्थित रहीं।